उदयपुर

श्री मांगीलाल जी मेनारिया जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के निजी सहायक बने-समाज में हर्ष की लहर

Sangeeta Joshi (Indore) - Yogesh Menaria (Udaipur)
श्री मांगीलाल जी मेनारिया जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के निजी सहायक बने-समाज में हर्ष की लहर
श्री मांगीलाल जी मेनारिया जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के निजी सहायक बने-समाज में हर्ष की लहर

उदयपुर। मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर के समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता ब्रह्मलीन हीरालाल जी मेनारिया एवं मातुश्री श्रीमती भगवानी बाई जन्मतिथि 1 जनवरी 1969 ग्राम. वाना जिला उदयपुर में हुआ।आप ने शिक्षा ट्रिप्प्ल एमए हिंदी लोक प्रशासन राजनीति विज्ञान सेवा में 1990 से रेल मंत्रालय नई दिल्ली में एसएससी के माध्यम से लगा 11 फेब 1992 को त्यागपत्र देकर आरपीएससी के द्वारा चयन होकर 12 फरवरी 1992 को जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद में अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं दी। 16 मार्च 1996 से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उदयपुर में सेवाएं अनवरत रूप से दी।

इस दरम्यान श्री मांगीलाल जी मेनारिया को श्रेष्ठ मंत्रालयिक राज्यस्तर पुरस्कार से नवाजा गया। उसके बाद अपने पढ़ाई नहीं छोड़ी सन 1990, 1996 लगातार दो बार आरपीएससी उत्तीर्ण की। दूसरी बार में आबकारी विभाग उदयपुर में नियुक्ति हुई। श्री मांगीलाल जी मेनारिया जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर, राजस्थान की पदोन्नति निजी सहायक के पद पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उदयपुर की गई। श्री मांगीलाल जी मेनारिया के पदभार ग्रहण करते समय सर्वश्री घनश्याम कानावत, शंकरलाल पंचवटी, कन्हैयालाल जी, जमनेश जी, विजय जी, चंद्रशेखर जी, हीरालाल जी सुथार, (पीटीआई), गोपाल जी प्रधानाचार्य गुरूवर डालचंद जी, बंशीलाल मानवत मेनार आदि मौजूद थे।

● श्री मांगीलाल जी मेनारिया को विभिन्न समाजसेवियों ने दी बधाई

राजेन्द्र कुमार पानेरी, दयाशंकर पानेरी, दिनेश पानेरी, योगेश पानेरी, लक्ष्मीलाल मेनारिया, गिरीश पानेरी, राकेश पानेरी, संजय पानेरी, अनिल मेनारिया, डॉ. विपिन मेनारिया, पूजा जोशी, संगीता जोशी, हिमांशी शर्मा, कन्हैया व्यास, पहलाद मेनारिया, गौरव मेनारिया, भगत मेनारिया, भरत मेनारिया, सुनील पालीवाल, हरिश मेनारिया, डॉ. एसआर मेनारिया, प्रकाश एम. मेनारिया, रीना व्यास, राज मेनारिया, शंकरलाल मेनारिया आदि ने बधाई दी।

paliwalwani

● श्री मांगीलाल जी मेनारिया ने सबका आभार व्यक्त किया

श्री मांगीलाल मेनारिया ब्रह्मलीन हीरालाल जी मेनारिया (वाना) ने सोशल मीडिया में मेरी राजकीय सेवा के निष्ठांपूर्वक संपादन फलस्वरूप मेरी पदोन्नति विभाग द्वारा निजी सहायक पड़ पर की गई तथा पदस्थापन CDEO उदयपुर दिया गया। आप सभी मेरे समाज के माननीय अग्रणी पंक्ति के महानुभावो, अग्रजो, अनुजो, इष्ट मित्रों द्वारा दी गई बधाइयों, शुभ मंगल कामनाओ से अभिभूत हूँ। आप सब का प्यार, स्नेह, संबल, आशीर्वाद, सहयोग, सहकार, इसी तरह बना रहे। ऐसी प्रार्थना, विनम्र निवेदन। आप द्वारा भेजे गए कतिपय संदेशो की सलाह, निर्देशो की अनुपालना नियमो, विनियमो के अध्यधीन एवं परे जाकर भी करने का पूरा प्रयास कर खरा उतरूँगा। एक बार पुनः आप सब का विशेषकर श्री राजेंद्र जी पानेरी समूह प्रशासक, पालीवाल वाणी के संपादक श्री सुनील पालीवाल, सह संपादक, सभी कार्यकर्ताओं का ह््रदय की अंतस गहराइयों से आभार, धन्यवाद अभिव्यक्त करता हूँ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-संगीता जोशी (इंदौर)-योगेश मेनारिया (उदयपुर)...✍
*? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...*
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News