उदयपुर

दुखद खबर : पालीवाल समाज उदयपुर की मातृशक्ति श्रीमती सुंदर देवी जोशी का आकस्मिक निधन

श्रीमती तारा देवी पालीवाल-नानालाल जो�
दुखद खबर : पालीवाल समाज उदयपुर की मातृशक्ति श्रीमती सुंदर देवी जोशी का आकस्मिक निधन
दुखद खबर : पालीवाल समाज उदयपुर की मातृशक्ति श्रीमती सुंदर देवी जोशी का आकस्मिक निधन

उदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की समासेविका, मातृशक्ति श्रीमती सुंदर देवी पति सत्यनारायण जी जोशी निज निवास पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर, राजस्थान का आकस्मिक निधन आज दिनांक 22 अप्रैल 2021 गुरूवार को हो गया है. आप पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर के श्रेष्ठ समाजसेवी एवं शंकर इलेक्ट्रिक स्टोर के संचालक श्री सत्यनारायण जी जोशी की धर्मपत्नी थी. आप पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर के पूर्व महामंत्री ब्रह्मलीन श्री शंकर जी-केसर देवी जोशी की पुत्रवधू और ब्रह्मलीन श्री वीरभान जी जोशी की पौत्रवधू थी. सर्वश्री जगदीश जोशी, श्यामसुंदर जोशी, राजकुमार जोशी, हेमंत जोशी आपके काका ससुर हैं. ब्रह्मलीन मोहनलाल जी-ज्योति बाई जोशी आपके माता-पिता, पालीवाल कॉलोनी एयरपोर्ट रोड, डबोक, उदयपुर निवासी सर्वश्री सुरेश पालीवाल दुर्गेश पालीवाल, हुक्मीचंद पालीवाल आपके भाई और जानकीबाई आपकी बड़ी बहन है. शंकरलाल जी, चुन्नीलाल जी आपके बड़े पापाजी हैं. श्रीमती सुंदर देवी जोशी का पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर समाज सुधार एवं नारी उत्थान में अपूर्व सहयोग रहा. आपके स्वर्गवास से पालीवाल नारी जगत की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे पाटना असंभव है. हम परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं, दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान और रोते-बिलखते परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत् शत् नमन। उक्त जानकारी श्री महेश जोशी प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री निवासी बडगांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल वाणी समूह शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-श्रीमती तारा देवी पालीवाल-नानालाल जोशी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News