उदयपुर
पालीवाल समाज की हंसमुख समाजसेविका श्रीमती राधी बाई पालीवाल का निधन : अंतिम यात्रा कल
Nanalal Joshi-Amit Paliwal
सेगड़िया । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सेगड़िया-आमली की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती राधी बाई पति श्री नारायण जी पालीवाल का आज दिनांक 25 सितंबर 2020 को सेगड़िया-आमली जिला उदयपुर, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 सितंबर 2020 को सुबह निजि निवास ग्राम. सेगड़िया-आमली से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जायेगी। आप सर्वश्री गणेशलाल पालीवाल, गोटू पालीवाल, कालु पालीवाल, प्रेमा, मन्ना, लक्ष्मी की पूजनीय माताजी थी। उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेवी पवन पालीवाल-कांकरोली ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406