उदयपुर
पालीवाल समाज की हंसमुख समाजसेविका श्रीमती कमला बाई पालीवाल का निधन
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalसाकरोदा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी साकरोदा की हंसमुख, मिलनसार समाजसेविका श्रीमती कमला बाई (भूरी बाई) पति ब्रह्मलीन श्री हीरालाल जी पालीवाल (शर्मा) का आज दिनांक 15 सितबंर 2020 मंगलवार को साकरोदा तहसील मावली जिला उदयपुर, राजस्थान में दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 सितबंर 2020 मंगलवार को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास साकरोदा से मुक्तिधाम जायेगी। आप सर्वश्री विनोद पालीवाल, अनिल पालीवाल, मंजू जी, पूष्पा जी की पूजनीय माताजी, प्रद्युम्न, भावेण की दादाजी थी। उक्त जानकारी श्री कमलेश पालीवाल (साकरोदा) मुबंई, गिरिराज पालीवाल-साकरोदा ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406