उदयपुर
पालीवाल गौरव : सुश्री अभिलाषा वोरा ने पालीवाल समाज को किया गौरवान्वित
Paliwalwaniउदयपुर :
सीबीएसई ने आज 12वी के परिणाम घोषित किए. केंद्रीय विद्यालय क्र 1 उदयपुर की सुश्री अभिलाषा वोरा पालीवाल ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर पालीवाल समाज और परिवार का नाम गौरवान्वित किया.
सुश्री अभिलाषा वोरा पालीवाल श्री मोहन लाल वोरा (ओरडी-उदयपुर) की सुपोत्री वर्तमान में रेवन्यू नगर इंदौर, मध्य प्रदेश के रहवासी है एवं श्री गोवर्धन वोरा की सुपुत्री हैं. पिता गोवर्धन वोरा केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 उदयपुर में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.
कमल वोरा भाजपा नेता और हरीश वोरा समाजसेवी (श्री हरि स्टेशनरी वाले) काकाजी हैं. अभिलाषा वोरा पालीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी शिक्षको एवं अपने माता पिता को दिया है. अभिलाषा वोरा पालीवाल का बड़ा भाई मयूर वोरा पालीवाल अभी आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग कर रहा है.
अभिलाषा वोरा पालीवाल को सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष भुरालाल व्यास, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इदौंर अध्यक्ष राकेश जोशी, सचिव ललित पालीवाल एवं पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज, इंदौर मेरी पहचान के मीडिया संपादक मंडल ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरों : अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित...✍️