उदयपुर
नागदा ब्राह्मण समाज के श्री रेवाशंकर मेहता का निधन : अंतिम यात्रा कल
Sunil Paliwal-Anil Bagoraउदयपुर । नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रेवाशंकर ब्रह्मलीन श्री नवलराम जी मेहता (ग्राम. नूरड़ा) का आज दिनांक 4 अक्टुबर 2020 को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 अक्टुबर 2020 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास गांव नूरड़ा तहसील मावली जिला उदयपुर, राजस्थान से मुक्तिधाम जायेगी। आप सर्वश्री श्यामलाल मेहता, विनोद मेहता के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी श्री मुकेश जोशी गुजरात (बामन हेड़ा) एवं श्री गिरीश मेहता अहमदाबाद (नूरडा) ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, नागदा ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406