उदयपुर
मेनारिया सोशल ग्रुप में मेरी गलत ऑडियो वायरल कर कर मेरी छवि को धूमिल की जा रही है-सिंगर हरिश मेनारिया
Sunil Paliwal...✍● मैंने कोई गलत कार्य नही किया...जिससे मेनारिया समाज को ठेस पहुंचे...मेरा सिंगर होना कुछ जयचंदो को अखर रहा है...!
चीरवा। एक अशोभनीय टिप्पणी यदाकदा समाजबंधुओं ने मेनारिया ब्राह्मण समाज चिरवा के श्री हरिश मेनारिया के बारे में की गई। ओर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। व्यक्तिगत दुश्मनी हो या बदनाम करने के लिए किसी भाई की भावना को आहट करना हमारे समाज के चरित्र में नहीं है। लेकिन अपनी व्यक्तिगत दुव्यहवार कर बदनाम करने की गहरी साचिश रची गई।
इस संबंध में हरीश मेनारिया ने अपना स्पष्ट्रीकरण प्रस्तृत कर समाजजनों से आग्रह किया है कि में हरीश मेनारिया पिता प्रेमशंकर मेनारिया निवासी गांव चीरवा जिला उदयपुर का स्थाई निवासी हूं। मेरा समाज के सभी विप्र जन बंधुओं से विशेष आग्रह है कि मेनारिया समाज के सभी, भाई बंधुओं माताओं बहनों, सभी से मेरा विशेष आग्रह है कि, मेरे विरुद्ध कुछ समाज में समाज कंटक को द्वारा सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल किया जा रहा है। कुछ जयचंद की ओलादे समाज में है, जो मेरे विरुद्ध घृणा की भावना रखते हैं। नहीं तो मेरी कोई आवाज है, नहीं मैंने किसी लड़की से कोई बात की है सिर्फ मुझे बदनाम करने की नियत से यह ऑडियो, पोस्ट मेनारिया समाज सोशल मीडिया पर वायरल की है। मेनारिया समाज मेरे लिए राम है, मेनारिया समाज के लिए मैंने, हर पल अपना योगदान दिया है। मैं एक सिंगर हूं गायक कलाकारों भगवान के भजन गाता हूं गीता रामायण के पाठ करता हूं, यूट्यूब पर हरीश सिंगर के नाम से मैंने, समाज का नाम उज्जवल किया है। परंतु समाज में ही फैली हुई कुछ कुर्तियां कुछ जयचंद्र की औलाद है, जो मुझे बदनाम करना चाहते हैं, यह जो पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है। इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट मैंने ले लिए हैं ऑडियो भी ले ली है, आईपीसी की धारा 66 आईटी एक्ट के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी है, यह एक साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है, जिसने इस पोस्ट को वायरल की है मुझे बदनाम करने के लिए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करूंगा मानहानि में मुकदमा दर्ज करूंगा, कुछ समाज कंठको, द्वारा मेरे ऊपर जो टिप्पणियां की है वह मैं सर से खारिज करता हूं मेरे द्वारा ऐसा कोई गलत काम नहीं किया गया। जिससे मेरा मेनारिया समाज को ठेस पहुंचे...सोशल मीडिया में व्यक्तिगत तौर से किसी भी इंसान के ऊपर गलत टिप्पणी की जाती है तो साइबर क्राइम की धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होता है, कानूनी कार्रवाई होती है। 7 साल की सजा का प्रावधान है, इसमें समाज मेरे लिए बहुत अग्रणी ह,ै समाज को मैं सर आंखों पर है, गायक कलाकार गुलशन कुमार को भी इस प्रकार से बदनाम कर मरवा दिया गया था, गुजरात के एक गायक कलाकार लड़के की की उम्र 12 वर्ष थी, उस लड़के ने वह भजन गाया था ,जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी देख तमाशा लकड़ी का, उस लड़के की मात्र 12 साल के अंदर हत्या करवा दी, उसी प्रकार समाज में कुछ जयचंद है जो मुझे बदनाम करना चाहते हैं मेरा समाज से विशेष आग्रह है कि मेरा सिंगर होना समाज के लिए गलत है तो समाज मेरे लिए कोई भी कदम उठा सकता है समाज के द्वारा जो भी मेरे लिए कदम उठाया जाएगा वह कदम सर आंखों पर होगा। परंतु कुछ समाज कंठको द्वारा गलत पोस्ट कर गलत ऑडियो वायरल कर कर मेरी छवि को धूमिल की जा रही है, मुझे बदनाम ना करें यही मेरा विशेष आग्रह है।
:-सिंगर हरीश मेनारिया (गांव.चीरवा) जिला उदयपुर, राजस्थान
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...