उदयपुर
श्रीमती चित्रा मेनारिया विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ उदयपुर की जिलाध्यक्ष मनोनित
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
● श्रीमती मनीषा त्रिवेदी देहात (पश्चिम) महामंत्री ● श्रीमती राजेश्वरी शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका, सलुम्बर देहात (पश्चिम) महामंत्री ● विप्र फाउंडेशन युवा मंच ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार
उदयपुर । विप्र फाउंडेशन जोन 1 ए राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संरक्षक श्रीमती कुसुम शर्मा एवं श्रीमती अर्चना शर्मा की अनुशंसा तथा विप्र फाउंडेशन जोन 1 ए राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री के.के. शर्मा की सहमति से विप्र फाउंडेशन जोन 1 ए राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ज्योति आशीर्वाद ने श्रीमती चित्रा मेनारिया को उदयपुर देहात (पश्चिम) का जिलाध्यक्ष, श्रीमती मनीषा त्रिवेदी एवं श्रीमती राजेश्वरी शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका सलुम्बर को महामंत्री मनोनित कर विप्र फाउंडेशन संगठन को मजबुत करने के लिए काम करेगी।
● विप्र फाउंडेशन युवा मंच की जिला कार्यकारिणी का विस्तार
वही दुसरी और विप्र फाउंडेशन युवा मंच की जिला कार्यकारिणी का विस्तार डॉ पंकज व्यास, लव श्रीमाली, भरत शर्मा जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र पंड्या, आदित्य पांडे,, के.जी.जी आमेटा, ललित चौबीसा, जिला सचिव, हितेष औदिच्य सुंदरवास प्रवक्ता, संगठन मंत्री चेतन चौबीसा, लोकेश शर्मा (आयड़), शैलेन्द्र जोशी, गायत्री नगर सेक्टर 5, रवीश पानेरी (नाथावत), गौरव नागदा, पंकज सुखवाल को मनोनीत किया गया। विप्र फाउंडेशन संगठन एवं पालीवाल वाणी समूह ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि विप्र समाज के उत्थान एवं विकास में अपना तन-मन-धन से सहयोग करेंगे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406