उदयपुर
मेनारिया समाज को गौरवान्वित किया श्री दीपक पानेरी ने : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने दी बधाई
योगेश कुमार मेनारिया-संगीता जोशी
छोटा बेदला । मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी छोटा बेदला जिला उदयपुर के समाजसेवी श्री शंकरलाल जी पानेरी के सुपोत्र एवं ख्रसाण गांव के प्राशानाचार्य श्री अंबालाल जी के दोहिते श्री दीपक नारायण लाल जी पानेरी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा कला विषय में 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उदयपुर संभाग की वरीयता सुची में उच्च स्थान प्राप्त कर माता-पिता नारायण लाल पानेरी-श्रीमती निर्मला पानेरी, दादाजी शंकरलाल जी पानेरी, नानाजी अंबालाल जी, गुरूजनों के साथ-साथ अपनी मातृभूमि और मेनारिया समाज का नाम गौरवान्वित किया। श्री दीपक पानेरी ने पालीवाल वाणी से कहा कि मेरा लक्ष्य बहुत बड़ा और संघर्षो से भरा पड़ा है, फिर भी मेरी इच्छा है कि प्रशासनिक सेवा में जाकर अपनी योग्यता के आधार पर मानव सेवा के लिए सदैव समर्पित करकर समाजसेवा करूं। उल्लेख है कि श्री दीपक पानेरी की बहन पायल पानेरी ने भी जिला मेरीट सुची में आने पर राज्य सरकार द्वारा निशुल्क टीवीएस व लेपटांप प्रदान कर सम्मानित किया गया। जो मेनारिया समाज के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। श्री दीपक पानेरी को मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, राष्ट्रीय मेनारिया समाज समूह के राजेन्द्र कुमार पानेरी, योगेश कुमार मेनारिया, गिरीश पानेरी “साथी’’, चंद्रशेखर मेहता प्रतापगढ़ (सीएस), अखिल भारतीय पालीवाल महिला संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा पालीवाल, सर्व ब्राह्मण सामुहिक विवाह समारोह समिति के संस्थापक सचिव एचआर पालीवाल, व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णुशंकर पालीवाल, राजसमंद जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नंदवाना सहित पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-योगेश कुमार मेनारिया-संगीता जोशी...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406