उदयपुर
गायत्री शक्तिपीठ में विधि विधान से होगा समाजसेवी श्री एच आर पालीवाल का 8 सितंबर को वानप्रस्थ आश्रम का दीक्षा समारोह
paliwalwani.comउदयपुर. उदयपुर मेवाड पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में समिति के संस्थापक सचिव श्री एच आर पालीवाल करीब 28 वर्षों से गृहस्थ जीवन में रहते हुए समाज सेवा को समर्पित विभिन्न सेवा कार्य किये जो सराहनीय हैं. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णुशंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री एच आर पालीवाल आज से कई वर्षो पुर्व समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के आम लोगो के बीच पुरे भरे मंच पर गायत्री शक्ति पीठ से वानप्रस्थ आश्रम की अर्थात गृहस्थी त्यागने की स्वतः प्रेरित हो कर घोषणा की. दिनांक 23 जून 2021 को समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पालीवाल (नाथद्वारा) से चर्चा कर समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नन्दवाना के साथ गायत्री शक्ति पीठ, उदयपुर पहुंच कर करीब एक घंटे की मीटिंग में पंडित आचार्यो से चर्चा कर आश्रम के संचालक के समक्ष 8 सितंबर 2021 को गायत्री शक्ति पीठ उदयपुर द्वारा गायत्री दीक्षा/वानप्रस्थ आश्रम की दीक्षा लेने का प्रस्ताव श्री एच आर पालीवाल ने रखा जिसे आश्रम संचालक एवं विद्धान आचार्यो ने स्वीकार किया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री पालीवाल ने आगे बताया कि 8 सितंबर 2021 को श्री एच आर पालीवाल का विशेष दीक्षा समारोह रखा गया हैं. जिसमे ब्राह्मण समाज के विभिन्न संस्थाआें के पदाधिकारी भाग लेंगे तथा उदयपुर संभाग सहित राजस्थान के विभिन्न जिलो से प्रतिनिधियो को भी आमंत्रित करने की चर्चा है, इस अवसर पर श्री रामचन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गायत्री दीक्षा/वानप्रस्थ आश्रम की दीक्षा लेने पर घर-परिवार की जिम्मेदारी कम कर समाज सेवा के कार्य मे अधिक समय लगावे. कार्यक्रम - प्रातः 8 : 00 बजे श्री एच आर पालीवाल का मुंडन संस्कार उदयपुर में स्थित गंगु कुण्ड पर आयोजित होगा. प्रातः 9 : 00 बजे से गायत्री दीक्षा की तैय्यारी. साढे दस बजे वानप्रस्थ आश्रम दीक्षा समारोह. सुबह 11 : 00 बजे समिति द्वारा विद्धान आचार्यो एवं बाहर से पधारे हुवे पदाधिकारियो का सम्मान समारोह होगा. दोपहर 12 : 00 बजे भोजन प्रसाद का आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष (ग्रामीण) श्री राकेश शाह ने समिति के अग्रणी श्री एच आर पालीवाल के वानप्रस्थ आश्रम की दीक्षा लेने के कदम को उचित बताया, क्योंकि वैसे ही ये पहले से ही पुर्ण रुप से समर्पित है, जिससे परिजनो को समय नही दे पाते हैं तथा इन्होने समाज के 22 वॉट्सएप्प ग्रुप बना रखे हैं, जिनकी व्यक्तिगत समस्याओ के फोन आते रहते हैं एवं इनके साथ इनकी धर्मपत्नि व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल भी घर आए मेहमानो की आवभगत में सेवा करने में कभी पीछे नहीं रही. हर आने सदस्यों का पूरा ख्याल रखा. इस अवसर पर श्री नन्दवाना ने बताया कि श्री पालीवाल साहब का दीक्षा समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा तथा समारोह के पस्चात जीवन भर समिति इनके सानिध्य में परिचय सम्मेलन/सामुहिक विवाह /समस्त ब्राह्मणो का अधिवेशन/यज्ञोपवीत संस्कार/दशहरे पर सुंदर एवं कलात्मक झाँकी आदि कार्यो को सफलता पुर्वक करेगी. इस विषय में समिति की विस्तृत बैठक 11 जुलाई 21 को श्री परशुराम पार्क में आयोजित होगी. श्री राकेश शाह, श्री ओम प्रकाश नन्दवाना, श्री नरेंद्र कुमार जोशी, श्री दिनेश कुमार त्रिवेदी, श्री दिनेश पालीवाल, श्री यशवंत पालीवाल, श्री बाबूलाल शर्मा, श्री नाथूलाल शर्मा, श्री हेमंत नागदा, श्री संतोष मेनारिया, श्री रामचन्द्र पालीवाल , श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, श्री रामलाल गोड, श्रीमती रेखा मेनारिया एवं श्री विष्णुशंकर पालीवाल 7976289944 कृपया उक्त न्यूज़ को समाज में जन जाग्रति हेतू आगे से आगे पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-यशंवत पालीवाल...✍️