उदयपुर
शोक संदेश: मेनारिया समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती दुर्गा देवी पानेरी का निधन
Paliwalwaniउदयपुर. मेनारिया समाज 52 श्रेणी उदयपुर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती दुर्गा देवी पति स्व.श्री दामोदर लाल जी पानेरी का आज दिनांक 25 नवंबर 2024 सोमवार को निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 25 नवंबर 2024 सोमवार को दोपहर 2:00 बजे सेक्टर 3 मोक्षधाम, उदयपुर पर संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री लोकेश पानेरी, नारायण पानेरी, सुरेश पानेरी की भाभीजी, दिलीप कुमार पानेरी, विजय कुमार पानेरी की पूजनीय माताजी, घनश्याम पानेरी की काकीजी एवं मनोज पानेरी, लविश पानेरी की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को राजेंद्र पानेरी ने दी.