उदयपुर
पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री कैलाश पालीवाल की कोरोना ने ली जान
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
उदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी साकरोदा के समाजसेवक, माताजी के परम भक्त श्री कैलाश पिता दुलचंद्र जी पालीवाल (जोशी) का दिनांक 27 अगस्त 2020 को अल्प आयु में कोरोना संक्रमित बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया है। जिनका अंतिम दाह संस्कार मुक्तिधाम पर हुआ। आप सर्वश्री रामकिशन पालीवाल के भाई एवं मुकेश पालीवाल (रूद्र), खुशबू पालीवाल के पुजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री नरेन्द्र जोशी-तासोल (अहमदाबाद) एवं श्री गिरीराज पालीवाल-साकरोदा ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : समाजसेवक श्री कैलाश पालीवाल (जोशी) को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उदयपुर, साकरोदा, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406





