उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा श्री मदन पालीवाल का आकस्मिक निधन
Paliwalwani
उदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज के युवा श्री मदन पिता चुन्नीलाल जी पालीवाल (ग्राम. ओरडी) का आज दिनांक 4 फरवरी 2022 को आकस्मिक निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार आप ग्राम. ओरड़ी जिला उदयपुर, राजस्थान में संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री भेरूलाल पालीवाल, कैलाश पालीवाल, मोती पालीवाल, रमेश पालीवाल, इशु के भाई एवं मांगीलाल जोशी, जोधराम जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी (ग्राम. उथनोल) के भाणेज थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री आशीष मांगीलाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.