उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री प्रकाश चंद्र पालीवाल का निधन
paliwalwani
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवक श्री प्रकाश चंद्र पालीवाल पिता ब्रह्मलीन मगन लाल जी पालीवाल निवासी रुदी (डबोक) तहसील मावली जिला उदयपुर, राजस्थान का कल दिनांक 23 अप्रैल 2025 को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को निज निवास से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान होकर मोक्षधाम को जायेगी.
शोकाकुल परिवार : श्रीमती सुंदर बाई स्व. मगन लाल पालीवाल (माता पिता), कांता बाई पालीवाल (पत्नी)] श्रीमती प्रेम बाई शिवनारायण पालीवाल, श्रीमती केसर बाई पालीवाल, कैलाश चंद्र पालीवाल (भ्राता वधु भ्राता), प्रितेश पालीवाल, अंशु पालीवाल (पुत्र), दिव्या पालीवाल, दिव्यांश पालीवाल (पुत्री दामाद) एवं पालीवाल परिवार