उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती भंवरी बाई व्यास का निधन : अस्थि संचय आज
रमेशचंद्र पुरोहितजावड़. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जावड़ की समाजसेविका श्रीमती भंवरी बाई पति शंकरलाल जी व्यास का दिनांक 30 अगस्त 2021 को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 31 अगस्त 2021 को निज निवास ग्राम. जावड़ तहसील मावली जिला उदयपुर से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री सुरेशचंद्र व्यास की पूजनीय माताजी एवं कृष्णकांत व्यास की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री रमेशचंद्र पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय : आज दिनांक 1 सितंबर 2021 को सुबह 9 : 00 बजे अस्थि संचय का कार्यक्रम मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.रमेशचंद्र पुरोहित...✍️