उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दामोदर पालीवाल का श्रीजी शरण
Paliwalwaniउदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज की समाजसेविका श्रीमती तारादेवी पालीवाल एवं पालीवाल दिशा के संपादक श्री महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दामोदर ब्रह्मलीन नाथुलाल जी पालीवाल (ग्राम. दड़वल) का दिनांक 29 दिसंबर 2021 बुधवार को उदयपुर में श्रीजी शरण हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 गुरूवार को सुबह 9: 00 बजे निज निवास 828, सेक्टर 4 हिरण मगरी, उदयपुर से अशोक नगर उदयपुर, राजस्थान मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री प्रमोद पालीवाल, स्व. भूपेन्द्र पालीवाल एवं दीपक पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे.