उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रविन्द्र जी पुरोहित का निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraउदयपुर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रविन्द्र पिता हरिशंकर जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) का कल दिनांक 29 जनवरी 2024 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 जनवरी 2024 मंगलवार को निज निवास 4-ग-30,31 सेक्टर 4, उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान कर सेक्टर-3 मोक्षधाम जाएगी.
● शोकाकुल परिवार : श्रीमती कृष्णा देवी पुरोहित (पत्नी), मयूर-आकांक्षा पुरोहित (पुत्र-पुत्रवधु), कलादेवी-विजयशंकर जी (बहन-बहनोई), पुष्कर-जानकीवल्लभ जी, पुष्पा जी (भाई-भाई वधु), नीता-मुकेश जी, भानु-प्रमोद जी, सोनू-पंकज जी, निर्मला-हेमंत जी (पुत्री-पुत्री दामाद) एवं समस्त पुरोहित परिवार. (ग्राम. बड़ा भाणुजा). उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.