उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बंसीलाल जी जोशी का निधन
तारा देवी पालीवालउदयपुर.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं हितैषी पुस्तक भंडार के श्री बंसीलाल पिता ब्रह्मलीन श्री डालचंद जी जोशी (ग्राम. साकरोदा) का आज दिनांक 7 जनवरी 2025 मंगलवार को बैकुंठवास हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 जनवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 2ः00 बजे निज निवास 6/22 सेक्टर 14 उदयपुर, राजस्थान से सेक्टर 13 मोक्षधाम, उदयपुर जाएगी.
आप सर्वश्री स्व. खुमानचंद जोशी (मोगाना) स्व. तुलसीराम जोशी (साकरोदा) के बड़े भाई साहब एवं वरदी शंकर जोशी (धोइंदा) के बड़े भाई, प्रदीप जोशी, विजय जोशी के पूजनीय पिताजी तथा विनोद जोशी, जयप्रकाश जोशी, राकेश जोशी, दुर्गेश जोशी, कन्हैयालाल जोशी के बड़े पापाजी और चिराग जोशी, यश जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.