उदयपुर
शोक संदेश : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री चंपालाल पालीवाल का निधन, समाज में शोक की लहर
paliwalwani.comउदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर एवं शिक्षक नेता, पूर्व उपाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व उपाध्यक्ष श्री चंपालाल पिता ब्रह्मलीन नवलराज जी पालीवाल (ग्राम. बड़ा भाणुजा) का आकस्मिक निधन दिनांक 11 जूलाई 2021 रविवार को हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 12 जूलाई 2021 को निज निवास 18, जामर कोटड़ा रोड़, जावा गैस गोदाम के पीछे मनवा खेड़ा उदयपुर से सुबह 9 : 00 बजे प्रस्थान होकर सेक्टर 3 मुक्तिधाम पर पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री ललित पालीवाल, गजेन्द्र पालीवाल, राजू पालीवाल, बीना जी, कामिनी जी के पूजनीय पिताजी एवं अमित पालीवाल-वार्ड 24 युवक कांग्रेस अध्यक्ष, पंकज पालीवाल, आशीष पालीवाल, गुंजन पालीवाल, अंकित पालीवाल, वैभव पालीवाल, जया पालीवाल के दादाजी थे. आप अपने पीछे भरा पूरा परिवा र छोड़ कर गए हैं. पूजनीय श्री चंपालाल जी पालीवाल के देवलोक गमन के दुखद समाचार से पालीवाल समाज उदयपुर एवं प्रदेश कांग्रेस में एक शोक की लहर छा गई. आप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ कांग्रेस को शिखर तक पहुंचाने में आपने अहम रोल अदा किया. आपके स्वर्गवास से पालीवाल समाज की गहरी क्षति हुई है, जिसकी आपूर्ति संभव है. श्री चंपालाल जी पालीवाल साहब एक आदर्श अध्यापक थे. आपने गरिमा पूर्ण ढंग से बेदाग जीवन व्यथित किया. आप कई गुणों से ओतप्रोत थे. आप सुंदर व्यक्तित्व के धनी थे. आप हंसमुख, श्रेष्ठ बुद्धिजीवी, समाजसेवी, मेहनती, व्यवहारिक, मृदुभाषी एवं कुलीन व्यक्ति थे. हम प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष और उनके विषाद युक्त परिवार जनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन..। ओम् शांति : शांति : शांति :...। पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68, पिछोली, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️