उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के सेवाभावी श्री प्रेम प्रकाश पालीवाल का निधन
तारा देवी पालीवालउदयपुर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज के सेवाभावी समाजसेवी श्री प्रेम प्रकाश पिता स्व. किशन लाल जी पालीवाल का आकस्मिक स्वर्गवास आज दिनांक 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 31 मार्च 2023 को प्रात : 10 : 30 बजे निज निवास 83, सुथारवाड़ा, आयड से अशोक नगर मोक्षधाम जायेगी. आप सर्वश्री रोशन लाल पालीवाल के भाई, पवन पालीवाल, भावेश पालीवाल दिव्या पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने दी.
- पालीवाल वाणी ब्यूरो : तारा देवी पालीवाल...✍️