उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री ओमप्रकाश पालीवाल का निधन
तारादेवी पालीवाल
लखावली. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री ओमप्रकाश पिता बालकृष्ण जी पालीवाल निज निवास ग्राम. सियालपुरा (लखावली) का आकस्मिक निधन कल दिनांक 20 जून 2024 गुरूवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 जून 2024 शुक्रवार प्रात : 9ः00 बजे निज निवास से मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेंगी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्रीमती तारादेवी पालीवाल उदयपुर, ने पालीवाल वाणी को दी.
आत्मीय श्रद्वाजंलि : पालीवाल वाणी परिवार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की हैं.