उदयपुर
शोक संदेश : मेनारिया समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अनिता पानेरी का आकस्किम निधन
paliwalwani
उदयपुर. मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रवि शंकर मेहता उदयपुर ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी उदयपुर के समाजसेवक श्री महेश जी पानेरी (सुपुत्र श्री नंदलाल जी) की धर्मपत्नी श्रीमती अनिता जी पानेरी का आकस्मिक स्वर्गवास कल दिनांक 5 मार्च 2025 बुधवार को सायंकाल हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 6 मार्च 2025 गुरूवार को सुबह : 10.00 बजे निज निवास पानेरियो का गवाडा, रावजी का हाटा उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान होकर अशोक नगर मोक्षधाम जाएगी.
● शोकाकुल परिवार : सुरेश पानेरी, (जेठ), महेश पानेरी (पति), राज कुमार पानेरी, राकेश पानेरी (भतीजे)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : राजेश जोशी, संगीता जोशी, इंदौर