उदयपुर
विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित माँ शारदा संस्कार केंद्र में वार्षिकोत्सव
Paliwalwaniउदयपुर : (Mr.Vinsaa Regar) विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित माँ शारदा संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि श्री प्रभात आमेटा प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख थे. मुख्य वक्ता श्री गजेंद्र सिंह जिला संस्कार केंद्र प्रमुख अध्यक्षता पतंजलि जिला योग प्रचारिका अनीता जी ने की. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि केंद्र संरक्षक श्रीमती मीना वागरेचा प्रधानाध्यापिका बालिका सेक्टर 4 मां शारदा केंद्र के अध्यक्ष विनोद कुमार रेगर, अतिथि परिचित एवं कार्यक्रम का सञ्चालन केंद्र संचालिका श्रीमती शीला कोदली ने किया.
केंद्र संरक्षक मीना जी ने अपने विद्यालय में प्रवेश लेने वाले भैया बहिनों को आधी फ़ीस पर प्रवेश देने का विश्वाश दिलाया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. समिति के सदस्यों द्वारा सभी भैया-बहिनों को पुरस्कार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुरेश रेगर, सचिव श्रवण रेगर, गिरीराज पालीवाल, अध्यापिका श्रीमती चंद्रकांता, अध्यापिका श्रीमती सीमा, श्रीमती राधा देवी घावरी, लक्ष्मण रेगर. सुखी देवी साहु देवी, नाथू माली आशा रेगर, दिव्या रेगर, कीर्ति रेगर, सोनु कृष्णा कोदली बलवंत सिंह, अंजलि वीर सिंह, भावेश, गोपाल आदि उपस्थित थे.