उदयपुर

समस्त ब्राह्मणो का 21 वॉ परिचय सम्मेलन 8 मई को

Paliwalwani
समस्त ब्राह्मणो का 21 वॉ परिचय सम्मेलन 8 मई को
समस्त ब्राह्मणो का 21 वॉ परिचय सम्मेलन 8 मई को

उदयपुर :दयपुर, मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राहाण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर 21वॉ परिचय सम्मेलन आगामी 8 मई 2022 रविवार 2022 को प्रातः 10 : 00 बजे से उदयपुर में स्थित गायत्री शम्ति पीठ, सर्व रितु विलास पर सतं श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा हैं. समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नंदवाना ने पालीवाल वाणी को बताया कि यह समिति द्वारा 21 वॉ परिचय सम्मेलन हैं. जिसमे सभस्त ब्राह्यण समाज बन्धुओं के साथ विवाह योग्य बालक/बालिकाओ व विधवा/विघुर, तलाक शुदाओ के बायोडेटा समिलित किये जा रहे हैं तथा परिचय सम्मेलन के तद्पश्चात 15 दिवस में परिचय पुस्तिका प्रकाशन होगा. उसके बाद पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. आप सभी ब्राह्मण समाजनों से सादर अनुरोध है कि आज की आवश्यकता को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा बायोडेटा देने हेतु समिति के पदाधिकारियों से संपर्क करें : मोबाईल संवाद संत श्री एच आर पालीवाल 9660983434

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News