Monday, 07 July 2025

उदयपुर

उदयपुर में मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 19 वां परिचय सम्मेलन 29 नवंबर को प्रस्तावित

Sunil Paliwal-Anil Bagora
उदयपुर में मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 19 वां परिचय सम्मेलन 29 नवंबर को प्रस्तावित
उदयपुर में मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 19 वां परिचय सम्मेलन 29 नवंबर को प्रस्तावित

उदयपुर । मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में विवाह योग्य युवक एवं युवतियो का 19 वां परिचय सम्मेलन आगामी 29 नवंबर 2020 को जिला प्रशासन, उदयपुर की स्वीकृति से उदयपुर में होना प्रस्तावित है। परिचय सम्मेलन संयोजक श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति का आगामी 29 नवबंर 2020 को 19 वं परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले विवाह योग्य युवक/युवतियो की उम्र 18 से 49 वर्ष तक निर्धारित की गई हैं, जिसमे विधवा, विदुर, तलाक शुदा एवं द्वितीय विवाह करने के साथ ही प्रथम विवाह वाले, समस्त ब्राह्मण समाज के इच्छुक बंधुजन निर्धारित फार्म के अनुसार, अपने परिवार की पुर्ण जानकारी के साथ, आवेदन कर सकते हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 350ः00 रुपये सहित मय पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ, समिति कार्यालय - 882 टाइगर भवन, पुरोहितो की मादडी, उदयपुर, राजस्थान पर संपर्क कर सकते है। उक्त परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन कराने वालो को 15 दिसंबर 2020 तक परिचय पुस्तिका निशुल्क वितरण की जायेगी। 19 वां परिचय सम्मेलन उदयपुर/खमनोर/ मावली, इन्ही तीन स्थानो में से किसी भी एक जगह समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की इस माह की बैठक में आगामी रणनीति और कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी। साथियो...ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले समाजबंधु निम्नानुसार दिए गए अंकित नंबरों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

1 ● श्री विष्णुशंकर पालीवाल : कार्यकारी अध्यक्ष-हिरण मगरी, सेक्टर 4 उदयपुर मोबाइल संवाद 7976289944 

2 ● श्री रामचंद्र पालीवाल  : प्रांतीय अध्यक्ष-कोठारिया रोड, लालबाग, नाथद्वारा मोबाइल संवाद 9414251975

3 ● श्री ओमप्रकाश नंदवाना : अध्यक्ष-हिरण मगरी, सेक्टर 11 उदयपुर, मोबाइल संवाद 8003726775 से संपर्क कर सकते है। तथा आगामी बैठक में पुरे उदयपुर संभाग के जिले वाईज, संयोजक कमेटी के पदाधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की लिस्ट जारी की जावेगी। जिनसे आप सीधे संपर्क करके अपना आवेदन फ़ार्म जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 

● संस्थापक सचिव श्री एच आर पालीवाल मोबाइल संवाद 9660983434

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News