राज्य
श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी मार गिराए
Paliwalwaniश्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में आज सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दो अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक वांटेंड कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सलीम पर्रे के रूप में हुई. मारा गया दूसरा दहशतगर्द भी लश्कर का आतंकी बताया गया है.
'लगे भारत माता की जय' के नारे
दोनों ही एनकाउंट के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. सुरक्षाबल अभी भी सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं. लश्कर कमांडर सलीम पर्रे के सफाये की जानकारी आईजीपी कश्मीर ने दी. सलीम पर्रे को मार गिराने के बाद सुरक्षाबलों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.