राज्य

नाव पलटने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया

Admin
नाव पलटने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया
नाव पलटने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया

केरल : 

मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप एक हाउसबोट रविवार शाम को डूब गई, जिससे उसमें सवार सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली सूचना के अनुसार नौका पर करीब 30 यात्री सवार थे.

 केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर पर्यटक नाव पलटने की घटना में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे. केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. नाव पर यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम यहां पहुंचेंगे. सर्च ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. नेवी की टीम भी आगे आई है. एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी यहां पहुंचेगी.

रविवार की रात को जैसे ही नाव पलटने की सूचना मिली. वैसे ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News