राज्य
Krishi Vishwavidyalaya : ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर जमकर हंगामा
Paliwalwani
करीब 23 महीने से बंद सोमवार को कृषि विवि के कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई। कोरोना संक्रमण की वजह यूजी, पीजी समेत अन्य की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही लग रही थी। पिछली साल इसके अनुसार ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं भी हुई। कॉलेज खुलने के साथ विवि ने ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी की। इसे लेकर छात्रों में नाराजगी है। इसी संबंध में छात्रों ने सोमवार को विवि में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि जब महीनों तक ऑनलाइन पढ़ाई हुई तब परीक्षा ऑफलाइन क्यों होगी।
राज्य के दूसरे विवि में भी ऑनलाइन पढ़ाई होने पर पेपर ऑनलाइन मोड में ही लिए गए। फिर यहां ऑफलाइन क्यों? इस मामले में कृषि विवि के प्रभारी कुलपति डॉ.एस.एस सेंगर का कहना है कि जल्द ही एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें परीक्षा से संबंधित विषयांे पर चर्चा होगी। इसके अनुसार निर्णय होगा। अभी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गई है। कोर्स पूरा करने के लिए शनिवार व रविवार को भी क्लासेस लगेंगी। गौरतलब है राज्य में इंदिरा गांधी कृषि विवि से संबद्ध 48 कॉलेज हैं।