राज्य
कर्नाटक : ‘बेटी को फ्री में ट्यूशन दूंगा’ बोल मां का यौन शोषण करता था टीचर, बना डाला अश्लील Video
Pushplata
भारत में गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है। एक शिक्षक बच्चों का भविष्य सँवारने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन कुछ टीचर अपनी इस पोजीशन का गलत फायदा उठाकर शिक्षक बिरादरी को बदनाम करते हैं। अब कर्नाटक के रायचूर जिले का यह मामला ही ले लीजिए। यहां सिंगापुरा सरकारी स्कूल के एक टीचर मोहम्मद अजरुद्दीन पर यौन शोषण के की गंभीर आरोप लगे हैं।
टीचर ने किया छात्रा की माँ का यौन शोषण
आरोप है कि टीचर मोहम्मद अजरुद्दीन न सिर्फ स्कूल के बच्चों संग अश्लील हरकतें करता था, बल्कि वह अपनी एक छात्रा की माँ को ब्लैकमेल कर उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाता था। हद तो तब हो गई जब मोहम्मद ने छात्रा की माँ से संबंध बनाते हुए वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। फिर वह महिला को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और भी उसकी मजबूरी का फायदा उठाने लगा।
जब महिला ने टीचर का विरोध किया तो उसने अश्लील वीडियो वायरल भी कर दिया। इसके बाद महिला टीचर के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। यहां लोक शिक्षण विभाग और रायचूर जिले के उप निदेशक ने टीचर मोहम्मद अजरुद्दीन को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी टीचर बच्चों के साथ बदसलूकी और अश्लील हरकतें भी करता था।
मुफ़्त ट्यूशन के बदले बनाता था संबंध
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक ने उससे वादा किया था की वह उसकी बच्ची को मुफ़्त में ट्यूशन देगा। वहीं की सरकारी सुविधाएं दिलवाएगा। बस इसके बदले उसे संबंध बनाने होंगे। महिला का कहना है कि आरोपी ने संबंध बनाने के दौरान उसके निजी पलों को कैमरे में रिकार्ड कर लिया। फिर वह उसे धमकी देकर उसका आगे भी इसी तरह साथ देने की बात करने लगा।
आरोपी टीचर ने बाद में महिला के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जब महिला को इसकी भनक लगी तो वह कराटागी थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुँच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन्होंने तो 30 साल तक किया बच्चों का यौन शोषण
बता दें की इसके पहले 15 मई को केरल के माकपा नेता व स्कूली शिक्षक की भी ऐसी शर्मसार करतूत सामने आई थी। केवी शशि कुमार नाम का यह टीचर 30 साल तक स्कूल की छात्राओं का यौन शोषण करता रहा। इसका खुलासा तब हुआ जब टिकर ने रिटायरमेंट पर सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को एक आदर्श शिक्षक बताया।
इसके बाद उससे पीड़ित छात्राओं ने उसके काले कारनामे जगजाहिर कर दिए। धीरे-धीरे 75 ऐसे मामले सामने आए। पुलिस को शक है कि अब तक 500 से अधिक छात्राओं का यौन शोषण हुआ होगा। इसके बाद पुलिस ने उसे पॉक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया। वह मलप्पपुरम में माकपा पार्षद रह चुका था। वहीं अनुदानित स्कूल में 38 साल शिक्षक के पद पर रहा।