राज्य

Bihar : पटना के घर में घुसे चोर की खूबसूरत महिला को देख बदल गई नीयत, पैसे छोड़ हो गया लट्टू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Paliwalwani
Bihar : पटना के घर में घुसे चोर की खूबसूरत महिला को देख बदल गई नीयत, पैसे छोड़ हो गया लट्टू, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar : पटना के घर में घुसे चोर की खूबसूरत महिला को देख बदल गई नीयत, पैसे छोड़ हो गया लट्टू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना के हवाई अध्धा थाने के चौधरी टोला मोहल्ले में शनिवार रात को एक अजीब घटना सामने आई है| घर में एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसता है और वहा पर महिला को देख उसकी नियत ख़राब हो जाती है| वह भूल जाता है की वह चोरी करने आया है और महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करता है|

महिला अचानक से नींद से जाग जाती है और शोर मचाने लगती है| महिला के द्वारा शोर मचाने से चोर डर जाता है और वहा से भाग खड़ा होता है| परिवार के लोग वहा पहुचते है और पोलिस को जानकारी देते है| पोलिस इलाके में गस्त लगा रही होती है और चोर उनके हाथ चढ़ जाता है| चोर को पकड़ कर थाने ले जाया जाता है, वहा पर महिला पहुचती है और चोर की पहचान करती है और उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाती है| रिपोर्ट के चलते चोर की गिरफ्तार करके जेल के हवाले कर दिया जाता है| चोर का नाम शुरूआती जांच में सौरव बताया जा रहा है|

थानाध्यक्ष अरुण कुमार का कहना है की चोर चोरी कने घर के अन्दर घुसा था, जैसे ही वह महिला के रम में गया और महिला के तकिये के निचे से अलमारी की चाबी निकालनी चाही, उसे 10 हजार रुपये की एक गद्दी मिली थी| हलचल को देख महिला जागी, जैसे ही चोर ने महिला को देखा उसकी नियल दोल गई और उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करी|

महिला द्वारा शोर मचने के बाद चोर वहा से भाग खड़ा हुआ और पोलिस की गस्त लगाती टीम ने चोर को पकड़ लिया था और थाने ले आये थे| महिला को थाने बुलाया गया था और चोर की पहचान करी गई थी| बाद में चोर की कस्टडी में भेज दिया गया था|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News