रतलाम/जावरा
राज्यपाल महामहिम श्री गहलोत का राठौर वीर सेना ने किया नागरिक अभिनंदन
जगदीश राठौर▪️ जगदीश राठौर...✍️
जावरा :
कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री टी एस गहलोत के रविवार को जावरा आगमन पर राठौर वीर सेना द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा एवं वीर सेना के पदाधिकारियों जगदीश राठौर पत्रकार, महेश राठौर (सेलिब्रेशन), संतोष राठौर (साईं कृपा नमकीन). युवा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील राठौर, नंदकिशोर राठौर, विजय राठौर, पवन परमार (मामा श्री). सतीश राठौर (सिसोदिया), मुकेश राठौर (पप्पू भैया) एवं राजू सलाडिया ने शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया.
इस अवसर पर उज्जैन दूध संघ के संचालक के के सिंह कालूखेड़ा, अभिभाषक संघ जावरा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मेहरा एडवोकेट एवं युवा नेता पिंकेश मेहरा एडवोकेट आदि उपस्थित थे.