राजसमन्द
पालीवाल समाज के श्री भंवरलाल पुरोहित का आकस्मिक निधन : अंतिम यात्रा आज
Kishan Paliwal-Nanalal Joshi.देवगढ़ । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी देवगढ़ के समाजसेवी श्री भंवरलाल ब्रह्मलीन जगन्नाथ जी पुराेहत का आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 सितंबर 2020 सोमवार को सुबह 10ः 30 बजे निज निवास देवगढ़ जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जायेगी। आप सर्वश्री प्रकाश पुरोहित के पूजनीय पिताजी, नितिन, गजेंद्र (मुकूल) पुरोहित के दादाजी थे। उक्त जानकारी सर्वश्री धर्मनारायण पुरोहित-राजसमंद पत्रकार, सांवरिया रामयाण मंडल के सचिव सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi..✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406