राजसमन्द
पालीवाल समाज जावद के समाजसेवी श्री सुंदरलाल पुरोहित का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalजावद । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी जावद के समाजसेवी श्री सुंदरलाल ब्रह्मलीन हरलाल जी पुरोहित (ग्राम. जावद) का निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 नवंबर 2020 शुक्रवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास जावद जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री घासीराम पुरोहित, लक्ष्मीलाल पुरोहित, कन्हैयालाल पुरोहित के भाई एवं किशनलाल पुरोहित, पप्पूलाल पुरोहित के पूजनीय पिताजी तथा सुरेन्द्र, राकेश, प्रदीप, विनय के दादाजी थे।
● श्रद्वाजंलि : श्री सुंदरलाल जी पुरोहित को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), जगदीश पालीवाल-केलवा, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मामादेव जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406