राजसमन्द

लॉकडाउन का पालन करते हुए आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता में श्री राजू भोई ने द्वितीय स्थान हासिल किया

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
लॉकडाउन का पालन करते हुए आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता में श्री राजू भोई ने द्वितीय स्थान हासिल किया
लॉकडाउन का पालन करते हुए आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता में श्री राजू भोई ने द्वितीय स्थान हासिल किया

राजसमंद। समाज की आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल 2020 तक सात दिवसीय आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसके परिणाम निम्न प्रकार से रहे। प्रथम  सुनील पिता जगदीश जी, तेलियों का तालाब, द्वितीय राजू पिता इंद्रमल जी भोई, आमेट तृतीय सुश्री पायल कुमारी पिता भगवती लाल जी, आमेट प्रतियोगिता के विजेता रहे। समाज की आदर्श दिनचर्या प्रतियोगिता में आमेट, बागोल की वाडिया, तेलियों का तालाब, मोलेला, राजनगर, पनोतिया, जोयरा, मोही, कोठारिया, नाथद्वारा, आदि स्थानों के प्रतिभागियो ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियो के उज्जवल भविष्य की कामना समाज के वरिष्ठजनों ने की। सभी को धन्यवाद देना चाहता हुं कि आप सभी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया क्योकि प्रतिभागियो की प्रतिभागिता ही प्रतियोगिता को सफल बनाती है। साथ ही आप सभी ने इस प्रतियोगिता के सबसे महत्वपूर्ण बिंदु लॉकडाउन का अनिवार्यतः पालन किया। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए श्री ललित जी-बागोल, श्री मंगलेश्वर मित्र मंडल का भी आभार माना। प्रतिभागियो के प्रतिभागी पत्रक जांचने के कार्य में सहयोग के लिए सर्वश्री मांगीलाल जी, कमलेश जी-राजनगर, जगदीश जी, रमेश जी-तेलियों का तालाब, राजेन्द्र जी सीए साहब., हेमराज जी वकील साहब.-कोठारिया, राजू जी भोई-आमेट, राजू जी-देपुर आल स्टार ग्रुप का सहयोग मिला। आप सभी का भी हार्दिक आभार...आपने अपने व्यस्तम समय में से नियोजन करके इस कार्य को न्यूनतम समय में पूर्ण किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News