राजसमन्द
भगड़ महादेव मंदिर के संत प्रेमदास महाराज ने फांसी लगाई : विडियो जारी कर लगाया गंभीर आरोप
Sunil paliwalराजसमंद । देवगढ़ तहसील के कुवाथल पंचायत का गुणीया गांव में जोगी की भगड़ महादेव मंदिर के पुजारी प्रेमदास महाराज जो कि करीबन लगभग 12 वर्षों से मंदिर पर सेवा पुजा कार्य कर अपनी दिनचर्या करते थे...लेकिन पिछले तीन माह से कुछ लोग उन पर अनर्गल आरोप लगाए जाने से काफी आहत थे...उसी परेशानी के चलते एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला आने से साधु संतो में काफी आक्रोश छा गया। मिली जानकारी के अनुसार राजसमंद के अंतर्गत पुलिस थाना दिवेर क्षेत्र के गुणीया महादेव मंदिर के संत प्रेमदास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विगत तीन माह से कुछ लोग संत पर अनर्गल आरोप लगाकर 15 लाख रूपए की डिमांड की जा रही थी। संत को इतना परेशान कर दिया कि उन्होने अपने ऊपर लगाए जा रहे, अनर्गल आरोपों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसपी को भी शिकायत करने की जानकारी मिली...संत अपनी बदनामी होने से काफी दुखी और मानसिक रूप से पीड़ित थे और इसी के चलते संत ने एक पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दिवेर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देवगढ़ सीएससी की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार दिवेर थाने के कुंवाथल पंचायत के गुणीया महादेव मंदिर में रहने वाले संत प्रेमदास का शव आज मंदिर में एक पेड़ पर लटका मिला। आत्महत्या करने से पूर्व संत ने अपना एक विडियो बनाया जिसमें उन्होने कहा कि पिछले तीन माह से सुरेश, ममतादेवी का प्रेमी, नेगडिया का खेडा का किशन गुर्जर, गुणीया गांव का मिठू सुतार पर गंभीर आरोप लगते हुए सरपंच पर भी परेशान करने का आरोप लगाया। इन लोगो ने संत को काफी परेशान कर दिया था। कल कुछ लोगो ने मिलकर एसपी को शिकायत करने पर मानसिक रूप से तनाव में थे...उसी के चलते शायद इतना बड़ा कदम उठाते हुए आत्महत्या करने का निर्णय लिया। मामले की जानकारी लगते ही ग्रामीणवासी और साधु संत में काफी आक्रोश देखने को मिला...संतो की ओर से भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन बिना देर किए संत प्रेमदास ने विडियों में अपनी पीड़ा बयां करते हुए आरोपियों पर पड़यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगाए है, उनको तत्काल आरोपी बनाया जाए...इस घटना से सनातन धर्म के साधु-संतों में काफी गुस्सा देखा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जूट गई। पुलिस ने संत के परिजनों को सूचना दी जो मध्यप्रदेष में रहते है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस विडियो के आधार पर आगे की जांच करने की बात कहा रही है। संत ने अपने विडियो में मेरे सेवादार के रूप में हीरा सुथार को अच्छा लड़का बताते हुए हीरा बताया...हीरा सुथार को बदनाम करने का पड़यंत्र इनके द्वारा रचा जा रहा है। जबकि वो लड़का बहुत अच्छा है। अंत में सीताराम जैसे शब्दों का उच्चारण का उपयोग किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...