राजसमन्द

राजसमंद अपडेट : पालीवाल समाज की बेटी विनीता पालीवाल बनी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष

Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
राजसमंद अपडेट : पालीवाल समाज की बेटी विनीता पालीवाल बनी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष
राजसमंद अपडेट : पालीवाल समाज की बेटी विनीता पालीवाल बनी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष

राजसमंद । पिरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव ने श्री राकेश के. प्रजापति पालीवाल ब्राह्मण समाज की लोकप्रिय समाजसेविका, पत्रकारिता के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित करने वाली कांकरोली, राजसमंद बेटी विनीता पालीवाल को भारत के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस में आपकी स्वच्छ ओर सक्रियता को देखते हुए परियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया राजसमंद महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया। विनीता पालीवाल पहले महासचिव जयपुर में फिर राजसमंद में दंबगई से कार्य करने ओर स्वछ छवि के चलते प्रदेशस्तर पर अहम जिम्मेदारी मिलने से राजसमंद और संगठन हर्ष की लहर छा गई। पालीवाल ने अपने कार्य को लगभग 10 साल से बड़े बखूबी से निभाया। आप कहीं बार जिला स्तर पर तो कभी निजी संस्थाओं ने बडे़ आदर भाव से सम्मान कर सम्मानित किया। आपके द्वारा किए जा रहे सेवाभाव को लोगो द्वारा काफी सराहा जाता हैं। आपकी दिनचर्या लोगो की मदद करने में लगी रहती है। कोविड-19 कोरोना संक्रमित काल में यथासंभव लोगों की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटी। विनीता पालीवाल को अनेक संगठनों की ओर से हार्दिक बधाईयों के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के संदेश भी प्राप्त हो रहे हैं। विनीता पालीवाल ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News