राजसमन्द
राजसमंद अपडेट : भाजयुमो खमनोर ने तहसील व कॉलेज भवन सेमा में बनाने की मांग-हजारों बालिकाओं का भविष्य अंधकार में
राजेंद्रप्रसाद श्रीमाली सेमासेमा. पिछले कई वर्षों से खमनोर तहसील मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा नया तहसील भवन एवं बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नये कॉलेज की स्वीकृति के कई महीनों बाद भी तहसील, उप खण्ड व जिला प्रशासन द्वारा खमनोर कस्बे में भूमि उपलब्ध नहीं करा सकने से खमनोर तहसील की ग्राम पंचायतों के आम नागरिकों व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नाथद्वारा, राजसमंद, उदयपुर के साथ आस-पास के जिलों में बसों में धक्के खाने के डर से व आने जाने की समस्याओं के चलते स्कूली शिक्षा पूरी कर कॉलेज शिक्षा बिच में छोड़ने को मजबूर हजारों बालिकाओं का उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबी बनने का सपना चूर-चूर हो जाने के कारण इन बालिकाओं को मजबूर होकर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की राजनैतिक पार्टियों के साथ कई सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार को ज्ञापन देकर कॉलेज खोलने की पुरजोर मांग की थी. इस वर्ष क्षेत्र के विकास पुरूष ,विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी के अथक प्रयास से राज्य की कांग्रेस सरकार ने खमनोर तहसील मुख्यालय पर बालिका महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने के साथ सत्र 2021-2022 से विधिवत शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने की घोषणा की थी. इसके बाद एक वर्ष से जिला, उप खण्ड, तहसील व ग्राम पंचायत खमनोर ने नये तहसील व बालिका महाविद्यालय के लिए प्रयाप्त जमीन चिन्हित करने के प्रयास भी तेज कर दिये थे लेकिन उचित, प्रयाप्त व सुरक्षित जमीन नहीं मिलने से आमजन के साथ इन बालिकाओं को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जमीन की जवलंत समस्या से जुझते जिला प्रशासन को भाजयुमों ग्रामीण मण्डल खमनोर, नाथद्वारा ने रविवार को क्षेत्रीय सांसद दीया कुमारी व विधानसभा अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को सैकड़ों हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत सेमा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सेमा व राजकीय जन जाति बालिका आश्रम छात्रावास सेमा के पास पड़ी सैकड़ों बिघा चारागाह भुमि पर नया तहसील भवन व बालिका महाविद्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन करा कर समस्या का समाधान करने की पुरजोर मांग की है. ज्ञापन में भाजयुमो अध्यक्ष संदीप श्रीमाली ने पालीवाल वाणी को बताया कि मचीन्द, फतेहपुर, सगरूण, सलोदा, खमनोर, मोलेला, कोशिवाड़ा, गांवगुडा, भैंसाकमेड़, उसरवास आदि ग्राम पंचायतों के साथ कई दर्जनों छोटे बड़े राजस्व गाँवों की हजारों बालिकाओं के उच्च अध्ययन के लिए सेमा ग्राम पंचायत केन्द्र बिन्दु होने के साथ साथ उचित, सुरक्षित व सहज रहेगी. हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ दर्जनों सामाजिक संगठनों व भाजपा, कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी हस्ताक्षर कर सेमा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तहसील व बालिका महाविद्यालय खोलने के लिए जमीन आवंटन करा शिध्र नये भवन निर्माण के साथ चार दिवारी निर्माण, आधुनिक खेल मैदान निर्माण करवाने की भी पुरजोर मांग की है.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. राजेंद्रप्रसाद श्रीमाली सेमा...✍️