राजसमन्द

पालीवाल अपडेट : राजसमंद के युवा नेता श्री गिरीश पालीवाल भाजयुमो के जिला मंत्री बने

Paliwalwani
पालीवाल अपडेट : राजसमंद के युवा नेता श्री गिरीश पालीवाल भाजयुमो के जिला मंत्री बने
पालीवाल अपडेट : राजसमंद के युवा नेता श्री गिरीश पालीवाल भाजयुमो के जिला मंत्री बने

राजसमंद : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला राजसमंद, राजस्थान की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुमावत ने अपनी जिला कार्यकारिणी में राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के युवा, मिलनसार, ओजस्वी वक्ता, दबंग कार्यकर्ता श्री गिरीश पालीवाल (मंडा) को भाजयुमो राजसमंद के जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया है पूर्व में श्री पालीवाल की पृष्ट भूमि छात्र राजनीति से जूड़ी रही. ABVP में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए विभिन्न पदों पर रहते हुए. ABVP राजसमंद के जिला अध्यक्ष भी रहे है ओर वर्तमान में भाजयुमो के सक्रिय कार्यकर्ता है, श्री गिरीश पालीवाल की संगठन के प्रति निष्ठा, समर्पण और दबंग कार्य शैली के कारण उन्हें भाजयुमो में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया, आपके पिताजी श्री दिनेश पालीवाल जो पूर्व में नगर परिषद राजसमंद के सभापति रहे है ओर वर्तमान जेके टायर के अध्यक्ष है और एक हिंदूवादी नेता के रूप में आपके पिताजी ने समाज जीवन और राजनीतिक जीवन मे कार्य करते हुए राष्ट्र के लिए काम किया है, आप आपके पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए आप भी भाजपा की सक्रिय राजनीति में एक उभरते युवा के रूप में कार्य करते है, आपके जिला मंत्री बनने पर राजसमंद के युवा वीरेंद्र सिंह, अनिल, किशन, कन्हैया, अरविंद, आनंद, ललित राजपूत आदि कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया और आतिशबाजी करके मुह मीठा करवाया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News