राजसमन्द
पालीवाल अपडेट : श्रीमती नर्मदा बाई दवे का अस्थि संचय कार्यक्रम कल
नंदकिशोर दवे-रमेश पुरोहितबामन टुंकड़ा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुंकड़ा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नर्मदा बाई धर्मपत्नी स्व. चुन्नीलाल जी दवे का दिनांक 07 मई 2021 को निधन हो गया. जिनका अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम दिनांक 10 मई 2021 सोमवार को सुबह 8 : 00 बजे बामन टुंकड़ा मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● शोकाकुल : रामचन्द्र जी, प्रेमशंकर जी, सोहनलाल जी, नंदकिशोर जी, हरीशंकर जी (माताजी) मांगीलाल, पवन, भागवती लाल, पंकज, भरत, ललित, संतोष, घनश्याम, प्रवीण, विष्णु (दादीजी), दीपक, माधव, महेश, जयेश, पार्थ, राजवीर, जय, नमन, वीर चित्रांक्षी (पड़दादीजी) एवं दवे परिवार
● निज निवास : बामन टुंकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क - नंदकिशोर दवे-रमेश पुरोहित...✍️