राजसमन्द
पालीवाल अपडेट : 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति की बैठक कल
paliwalwani.comनाथद्वारा । 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति की बैठक कल दिनांक 22 फरवरी 2021 सोमवार को केलवा जिला राजसमंद स्थित अंबा माता मंदिर परिसर में सवेरे 10 : 00 बजे आयोजित होगी। सेवा समिति के प्रवक्ता श्री शशिकांत महाकाली ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन ,समाज की धर्मशालाओ पर विचार, समाज की गतिविधि विकास पर चर्चा, प्रतिभा सम्मान समारोह पर चर्चा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा समाज की आज्ञा से की जावेगी। बैठक में सभी समाज के गांवों के समाज जनो को आमंत्रित किया गया हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406