उथनोल। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मगनलाल जी पालीवाल का कल दिनांक 18 जून 2019 मंगवार को स्वर्गवास हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 18 जून 2019 मंगवार को निजि निवास उथनोल जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार हुआ। आप सर्वश्री गोपाल जी, ब्रह्मलीन लक्ष्मीलाल पालीवाल के पूजनीय पिता एवं बंशीलाल, चंपालाल, विष्णु, तरूण पालीवाल के दादाजी थे। उपरोंक्त जानकारी श्री दुर्गाशंकर पालीवाल, संतोष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 20 जून 2019 गुरूवार को सुबह 8 बजे निजि निवास से मुक्तिधाम पर होगा।
श्री मगनलाल जी पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल ब्राह्मण समाज उथनोल, सर्वश्री वरदीशंकर जी, विष्णु कुमार जी, मांगीलाल जी, गौरीशंकर जी, नंदकिशोर जी, भंवरलाल जी, ओमप्रकाश जोशी, दीपक पालीवाल, दिलिप जोशी, उदयलाल जोशी, मुकेश जोशी, मनोज जोशी सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-... ✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....