राजसमन्द
पालीवाल समाज टाटावाड़ा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मोहनी देवी पालीवाल का कल निधन
Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal
टाटावाडा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी टाटावाड की वरिष्ठ समाजसेविका श्री मोहनी देवी पति भंवरलाल जी पालीवाल (ग्राम. टाटावाड़ा) का कल निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 8 नवंबर 2020 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास टाटावाड़ा से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। आप सर्वश्री माधवलाल पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, ओंकारलाल पालीवाल की पूजनीय माताजी थी। आप बहुत ही गंभीर और मिलनसार समाजसेविका थी। आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडकर इस दुनिया से अलविदा हो गई। उक्त जानकारी समाज सक्रिय समाजसेवी श्री लक्ष्मण जोशी, श्री नरेन्द्र जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406