राजसमन्द
पालीवाल गौरव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने किया श्री मनोज बागोरा का सम्मान
paliwalwani.comसुंदरचा । पालीवाल समाज सुंदरचा के युवा समाजसेवक श्री दीपक बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी षष्ठम खेलखुद प्रतियोगिता 2021 अटल सेवा केंद्र सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में इंदौर से पधारे प्रतिष्ठित कबड्डी खिलाड़ी श्री मनोज ब्रह्मलीन रामचंद्र जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, 44 श्रेणी पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित, मंत्री श्री तुलसीराम बागोरा ने ओपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-दीपक बागोरा...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406