राजसमन्द

अणुव्रत विश्व भारती की नवगठित निदेशक परिषद की बैठक सम्पन्न

Suresh Bhat...✍️
अणुव्रत विश्व भारती की नवगठित निदेशक परिषद की बैठक सम्पन्न
अणुव्रत विश्व भारती की नवगठित निदेशक परिषद की बैठक सम्पन्न

राजसमंद। अणुव्रत विश्व भारती की नवगठित निदेशक परिषद की बैठक संस्था मुख्यालय चिल्ड्रन्स पीस पैलेस में संस्था नवनिर्वाचित अध्यक्ष संचय जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था की बाल विकास गतिविधियों पर चर्चा के साथ ही विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से नई पीढ़ी के आदर्श व्यक्तित्व निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस दृष्टि से संस्था के विशिष्ट प्रकल्पों बालोदय शिविर, स्कूल विद ए डिफरेन्स प्रोजेक्ट, बच्चों का देश पत्रिका, बालोदय एजुटूर को व्यापक पहचान देने के लिए उपसमितियों का गठन किया गया। साथ ही आगामी वर्ष जिले में बाल विकास विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था अध्यक्ष संचय जैन, महामंत्री राकेश नौलखा (अहमदाबाद), वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश नाहर (जयपुर), कोषाध्यक्ष जगजीवन चौरडिय़ा, मंत्री प्रकाश तातेड़, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश तैलंग, उपाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, संयुक्त प्रबंधन्यासी सुरेश कावडिय़ा, न्यासी गणेश कच्छारा, न्यासी सदस्य डॉ. कुंजन आचार्य (उदयपुर), महेन्द्र गुर्जर (जोधपुर) दिनेश कोठारी, डॉ. सीमा कावडिय़ा, सुनिल जैन (उदयपुर), क्षितिज व्यास (उदयपुर), पवन कोठारी, भीखम कोठारी, सत्यनारायण नागौरी, प्रकाश मेहता, दिनेश लोढ़ा, लक्ष्मण जैन, डॉ. नीना कावडिय़ा, प्रमोद सोनी सहित उपस्थित 24 सदस्यों ने संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में चिल्ड्रन्स पीस पैलेस को बच्चों के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लक्ष्य से बालोदय दीर्घाओं का आधुनिकीरण किए जाने का निर्णय भी लिया गया। इस हेतु 3 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए एक अर्थ संकलन समिति बनाई गई ह। जिले की स्कूलों में स्कूल विद ए डिफरेन्स प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए मुख्य समंवयक सुरेश कावडिय़ा एवं मुख्य संयोजक डॉ. राकेश तैलंग के नेतृत्व में विभिन्न समितियां गठित की गई है।
फोटो राजसमंद। अणुव्रत विश्व भारती की नवगठित निदेशक परिषद की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News