राजसमन्द

पालीवाल समाज के युवा नेतृत्व श्री सुनील पालीवाल के प्रति उमड़ा जन समुह-मुंडोल पंचायत चुनाव

Sunil paliwal-Anil bagora
पालीवाल समाज के युवा नेतृत्व श्री सुनील पालीवाल के प्रति उमड़ा जन समुह-मुंडोल पंचायत चुनाव
पालीवाल समाज के युवा नेतृत्व श्री सुनील पालीवाल के प्रति उमड़ा जन समुह-मुंडोल पंचायत चुनाव

मुंडोल। पालीवाल समाज के युवा नेतृत्व श्री सुनील पिता मोहनलाल पालीवाल ग्राम पंचायत मुंडोल चुनाव चिन्ह कैमरे के प्रति ग्रामवासियों ने काफी उत्साह दिखाते हुए तेज संपर्क करते हुए सभी मतदाताओं को बताया जा रहा है कि वोट देते समय कैमरे के छह नंबर के बटन पर मोहर लगाकर विजयश्री बनाएं। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठजनों का आशीवाद, मातृशक्ति का स्नेह ओर युवाशक्ति के बल पर चुनाव लड़ रहे है श्री सुनील पालीवाल का आत्मबल बहुत बढ़ गया है। चारों तरफ से मिल रहे तुफानी आशीर्वाद से जन समुह की अपार भीड़ साबित करती है आने वाले दिनों में मतदाताओ ंके आशीवाद से विजयश्री होकर मुंडोल सरपंच बनकर जनसेवा करते हुए दिखाई देगे। 

पालीवाल समाज मंडावर के श्री शिव जोशी (मंडावर) ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि श्री सुनील पालीवाल बचपन से ही देश ओर गांव के लिए कुछ करने की चाहत लेकर हर स्तर पर गांववासियों के लिए सेवा के प्रति कर्मठ, इमानदार, नेकदिल, सुशिक्षित, निष्ठावान पूर्वक जनसेवा करने पर तत्पर रहे। शुरू से ही आरएसएस की शाखा में जाने से अनुशासन सिपाही बनकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया। हर ग्रामवासियों के समर्थन से चुनाव लड़ रहे है। श्री सुनील पालीवाल जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं की ओर से पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए तिलक लगाकर विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान कर रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में श्री सुनील पालीवाल एमए फायनल कर चुके है। उन्होंने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़कर गरीबों के हक में काम किया। हर वर्ग का मतदाता श्री सुनील पालीवाल से बहुत प्यार करता है। ग्रामवासियों को खुशी है कि हमारे बीच का व्यक्ति अगर सरपंच बन गया तो हमारे गांव का विकास तेज गति से होगा। वहीं वंचित रह गए कार्यो को तेजी से अग्रसर कर विकास की गंगा बहाने के लिए श्री सुनील पालीवाल से अच्छा उम्मीद्ववार दुसरा कोई हो नहीं सकता है। सभी मतदाओं से श्री सुनील पालीवाल ने विन्रम अपील की है कि ग्राम पंचायत मुंडोल के विकास के लिए मेरे चुनाव चिन्ह कैमरे पर मोहर लगाकर विजय बनाएं...विश्वास दिलाता हुं कि आपके सपनों को पुरा करने का प्रयास इमानदारी पूर्वक करूंगा। 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News