राजसमन्द
राजसमंद व नाथद्वारा शहर में कल प्रात : 11ः 00 बजे से आगामी आदेश तक लॉकडाउन : श्री अरविंद कुमार पोसवाल
paliwalwani.comराजसमंद । जिला मजिस्ट्रेट राजसमंद, राजस्थान के श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने जिले में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजसमंद व नाथद्वारा शहर में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के अत्याधिक संक्रमण की रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश 40-3/2020-डीएम-। (ए) दिनांक 29 जुलाई 2020 द्वारा अनलॉक-3 एवं राज्य सरकार-गृह (ग्रुप-9) विभाग राज. जयपुर द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2020 से जारी लॉकडाउन/अनलॉक-3 के क्रियान्वयन हेतु जारी आदेश के अनुसरण में नाथद्वारा एवं राजसमंद क्षेत्र में दिनांक 15 अगस्त 2020 को प्रात 11.00 बजे लॉकडाउन किया जाता है। लॉकडाउन के दौरान धारा 144 के सभी प्रतिबंधात्मक आदेश लागु होंगे। आदेश में उल्लेख है कि लॉकडाउन के दौरान चिकित्सालय एवं मेडिकल स्टार खुले रहेगे तथा राशन व दूध, फल-सब्जियों व पशुओं के लिए घास व अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट्स अपने स्तर से आदेश जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। लॉकडाउन आदेश की उपखंड मजिस्ट्रेट राजसमंद एवं नाथद्वारा द्वारा सख्ती से पालना सुनिश्चित करनी होगी। उक्त लॉकडाउन आदेश दिनांक 15 अगस्त 2020 को प्रात : 11.00 से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। सख़्त परिधि नियंत्रण लागू होगा तथा कंटेनमेंट ज़ोन्स में किस भी प्रकार की छूट की लागू नही होगी।
सामाजिक समाजसेवी एवं अभिभाषक श्री नीरज शर्मा (नाथद्वारा) ने जनता से अपील की है कि शासनों के नियमों का सख्ती से पालन करे और लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने चेहरों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं...आप भी स्वस्थ रहे और दुसरे परिवार को भी स्वस्थ रखें। (फोटो फाईल)
सूचना : पूर्व समाचार में एक सप्ताह का लॉकडाउन की खबर प्रकाशित हुई थी उसकी जगह अब उसे आगामी आदेश तक की खबर मानी जाए....पालीवाल वाणी
नोट : संलग्न आदेश की प्रतिलिप ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details… सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406