राजसमन्द
कलयुग बेटे दीपक पालीवाल ने रची झूठी कहानी : पिता को बड़ी रकम दिखाने के चक्कर में कर बैठा अपराध
Paliwalwaniराजसमंद. पुलिस ने एक घटना का पर्दाफाश किया. एक युवक को रूकवा कर उसकी आंखों में मिर्ची डालकर साढ़े 8 लाख रुपए लूट की वारदात झूठी निकली. लूट की झूठी कहानी परिवादी ने खुद गढ़कर पुलिस के साथ आमजन को भ्रमित कर दिया. वही पुलिस विभाग दिन-भर परेशान होता रहा. इसके साथ ही, इसका खुलासा एएसपी श्री राजेश गुप्ता की गहन पूछताछ में परिवादी ललित पालीवाल ने ही कर दिया. पिता को बड़ी रकम दिखाने के चक्कर में इस वारदात का षड़यंत्र रचा. लेकिन खुद ही इस षड़यंत्र का शिकार हो गया और खुद ही मिर्ची डालकर लूट की वारदात होने का ढ़ोंग रच लिया. और खुद ने ही झूठी कहानी गढ़ ली, जिसमें साढ़े 8 लाख रुपए दरीबा से लेकर देवगढ़ जाना बताया. पुलिस द्वारा गहन जांच की गई, तो न तो वारदात के समय के अनुसार कोई मोटरसाइकिल इधर-उधर जाते हुए किसी अन्य लोगों ने देखा और न ही किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि कहीं न कहीं वह झूठ बोल रहा है.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️