राजसमन्द

श्री भगवत सिंग राजपूत ई मित्र के माध्यम से पहुंचा रहे जरूरतमंदो को मदद

Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️
श्री भगवत सिंग राजपूत ई मित्र के माध्यम से पहुंचा रहे जरूरतमंदो को मदद
श्री भगवत सिंग राजपूत ई मित्र के माध्यम से पहुंचा रहे जरूरतमंदो को मदद

खटामला। राजसमंद जिले के अंतर्गत खटामला के सेवाभावी श्री भगवत सिंग राजपूत प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ई मित्र के माध्यम से खटामला में अपनी ओर से निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हुए निरंतर काम कर रहे है। कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके कारण कई जरूरतमंदों को खाने-पीने, रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पालीवाल वाणी के प्रतिनिधि प्रवीण पुरोहित की नजर खटामला गांव में ई मित्र संचालित करने वाले श्री भगवत सिंग राजपूत पर गई। जब उनसे पूछा गया कि पूरे शहर में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में जरूरतमंदो को कैसे सुविधा प्रदान कर रहे है। श्री राजपूत ने बताया कि हमारे गांव के आस-पास काफी जरूरतमंद परिवार निवास करता है, मैने उनके लिए घर-घर जाकर सर्वप्रथम 3200 खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोलकर राहत पहुंचाई, मैने सभी खाते निशुल्क खोले है। जब इनके पास खाने के लिए पैसा नहीं है तो ऐसे में प्रधानमंत्री जनधन योजना मे अपना खाता कैसे खोलते है। इसलिए मैंने निर्णय लिया कि देश के प्रधानमंत्री इतना बड़ी सेवा कर रहे है तो में क्यों ना इन जरूरतमंदो के खाते निशुल्क खोलकर योजना के अंतर्गत इन्हें लाभांवित करू, इनके खाते खोले जाने के आज इनको सभी जरूरी सुविधाएं मिल रही है। ई मित्र पर आने वाले सभी जरूरतमंद लोगो को को दुर-दुर गोला बनाकर खड़ा कराकर उनकी लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इन सबकी व्यवस्था के लिए एक गार्ड तैनात किया गया। ई मित्र के श्री भगवत सिंग राजपूत की मानवीय सेवाएं प्रदान कर रहे है, उनकी जितनी सराहना की जाए कम है।

Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News