राजसमन्द

गांवगुड़ा में श्री रमेश धाकड़ की अध्यक्षता में साध्वी जी का भव्य प्रवेश 16 फरवरी को

Paliwalwani
गांवगुड़ा में श्री रमेश धाकड़ की अध्यक्षता में साध्वी जी का भव्य प्रवेश 16 फरवरी को
गांवगुड़ा में श्री रमेश धाकड़ की अध्यक्षता में साध्वी जी का भव्य प्रवेश 16 फरवरी को

राजसमंद : खमनोर निकटवर्ती गांव गांवगुड़ा में मेवाड़ रत्न दारवीर भामाशाह जैन समाज के सरताज श्री रमेश जी धाकड़ की अध्यक्षता में मेवाड़ केशरी नाकोड़ा तीर्थोद्वारक 232 प्रतिष्ठा कारक आचार्य श्रीमद विजय हिमाचल सूरी जी समुदाय के साध्वी जी उपेंद्र यशा श्री जी आदी ठाणा 4 का भव्य प्रवेश 16 फरवरी 2022 को होगा.

कार्यक्रम के आयोजक डालचंद पामेचा, प्रकाश पामेचा, दीपक पामेचा, हर्ष पामेचा, मिहित पामेचा ने पालीवाल वाणी को बताया कि हमारे आशीर्वाद दाता पूज्य माताजी स्व. मोहनी बाई पूज्य पिताजी स्व. पन्नालाल जी पामेचा के जीवन महोत्सव के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम होगा. साध्वी जी का प्रवेश सुबह 9 बजे वरघोड़ा बेंड बाजो के साथ होगा. दोपहर 1 : 00 बजे भव्य पूजा का आयोजन होगा. शाम 7 : 00 बजे से भव्य भैरव भक्ति होगी.

इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष श्री रमेश जी धाकड़ होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि श्री देवकी नंदन जी गुर्जर काका साहब, राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ती जी माहेश्वरी, प्रधान खमनोर श्री भेरुलाल जी वीरवाल, नाथद्वरा नगरपालिका चेयरमेन मनीष जी राठी, मेवाड़ शिशोदा भेरुजी के भक्तराज विजय सिंह जी, संघ मुम्बई के अध्यक्ष नेमीचंद जी धाकड, मेवाड़ की शेरनी भाजपा नेत्री संगीता जी चौहान, नाकोड़ा तीर्थ के मा. ट्रस्टी रणवीर जी गेमावत, पालीवाल समाज के पूर्व प्रधान मांगीलाल जी पालीवाल, युवा नेता योगेंद्र जी चौहान उदयपुर, नगरपरिषद पार्षद डॉ. शिल्पा जी पामेचा, मदन प्रथिक विहार घोडाघाटी के अध्यक्ष मांगीलाल जी लोढा, मेवाड़ के लाल नरेश जी लोढा के साथ ही उदयपुर थोब की वाड़ी जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी आदि उपस्तिथ रहेंगे. आयोजक कर्ता पामेचा परिवार गांवगुड़ा ने बताया कि लॉकडाउन व सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी धार्मिक कार्यक्रम होंगे. कोरोना काल के बढ़ते प्रभाव को देख कर मास्क व 2 गज दूरी जरूरी है, सभी कार्यक्रम गाइडलाइन की पालना में होगा. सभी जनों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में आपकी गौरवशाली मौजूदगी मास्क पहनकर ही दर्ज कराएं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रकाश पामेचा ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News