राजसमन्द

अनुकरणीय पहल : ब्रह्मलीन श्रीमती संगीता पालीवाल की याद में पौधारोपण

paliwalwani.com
अनुकरणीय पहल : ब्रह्मलीन श्रीमती संगीता पालीवाल की याद में पौधारोपण
अनुकरणीय पहल : ब्रह्मलीन श्रीमती संगीता पालीवाल की याद में पौधारोपण

चारभुजा. पालीवाल समाज 24 श्रेणी खरवडो की माची रिछेड की ब्रह्मलीन मृदृभाषी समाजसेविका श्रीमती संगीता धर्मपत्नी देवीलाल जी पालीवाल की 18 जून 2021 (सप्तम मासिक पुण्यतिथि) पर 51 फलदार पौधे लगाकर परिवार सहित अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. श्री देवीलाल पालीवाल सक्रिय रूप से सभी समाजिक, धार्मिक कार्य में सदैव तत्पर रहकर मानव सेवा कर रहे हैं. लेकिन ईश्वर ने उनकी धर्मपत्नी को हम सब से छिन लिया. उसके बाद से ही श्री देवीलाल पालीवाल नियमित रूप से प्रतिमाह श्रीमती संगीता पालीवाल की याद में गरीबों को भोजन प्रसादी, कपडें, सुखा राशन सहित कई जगहों पर फलदार पौधारोपण कर उनकी यादों को सदैव संवारने का पूण्य काम कर रहे हैं. ईश्वर श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना है कि आपको इतनी शक्ति प्रदान करें कि रोपे गए फलदार पौधे हमेशा के लिए अमर हो जाए. 

अनुकरणीय पहल : ब्रह्मलीन श्रीमती संगीता पालीवाल की याद में पौधारोपण

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News